दुर्ग: कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े नंदिनी अहिवारा के जमजम प्लांट में प्रोडक्शन और पैकेजिंग का काम शुरू किया गया है 
 
मिली जानकारी के अनुसार, आधे मजदूरों को ही काम पर बुलाया जा रहा है, साथ ही प्लांट में एहतियातन आसपास के गांव के ही मजदूरों को बुलाया गया है.

इसके अलावा एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है, साथ ही मेन गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मजदूरों को प्लांट में एंट्री दी जा रही है.
 
वहीं मास्क और सैनिटाइजेशन टनल की व्यवस्था भी प्लांट में की गई है. इस बारे में प्रोसेसिंग प्लांट के मैनेजर राहुल साहू ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती जा रही है, साथ ही प्लांट के अंदर की सारी गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है.
Press Release: ETV BHARAT

This post is also available in: อังกฤษ